Jabalpur News: संपत्तियों की रजिस्ट्री में उछाल, 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होने से पहले दोगुनी हुई रजिस्ट्री

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 1 अप्रैल से प्रस्तावित नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले जबलपुर में संपत्तियों की रजिस्ट्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। लोग बढ़े हुए दरों से बचने के लिए मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री करवा रहे हैं, जिससे राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ है।

596 करोड़ पहुंचा राजस्व, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा संभावित

जिला पंजीयक पवन सिंह अहिरवार के अनुसार, इस वर्ष 26 मार्च तक 596 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 557 करोड़ था। अनुमान है कि 31 मार्च तक यह राशि 650 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है, जो अब तक का सर्वाधिक होगा।

रजिस्ट्री की संख्या में भी दोगुनी वृद्धि

सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन 150 से 200 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 350 से अधिक हो गई है।

बढ़ती भीड़ के चलते विशेष व्यवस्था

रजिस्ट्री कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टेंट लगाकर बैठने की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही, कार्यालय प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री कराने आए लोगों के बच्चों को चॉकलेट भी दी जा रही है।

1 अप्रैल से बढ़ेगी संपत्तियों की कीमत

नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद संपत्तियों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे रजिस्ट्री कराने पर अधिक राजस्व देना होगा। इसी कारण लोग मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री जल्द से जल्द पूरी कराने में जुटे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post