दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है। यह राशि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों में बांटी जाएगी। हालांकि, BCCI ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी।
भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती
भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब
9 महीनों में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया था।
भारत का शानदार प्रदर्शन, सभी मैच जीते
भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते।
ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को 6 विकेट से,
पाकिस्तान को 6 विकेट से,
न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।
ICC ने प्राइज मनी में 53% की बढ़ोतरी की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि में 53% की बढ़ोतरी की।
भारत को 2.4 मिलियन डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपए) मिले।
उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपए) मिले।
सेमीफाइनल से बाहर हुई टीमों (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) को 560,000 डॉलर (करीब 4.86 करोड़ रुपए) मिले।