Jabalpur News: बिजली बिल वसूली के दौरान टीम को बनाया था बंधक, अब बिजली विभाग ने की सख्त कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के ओरिया गांव में बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाए जाने की घटना के बाद विभाग ने अब सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर 40 से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिल के कारण बिजली कनेक्शन काट दिए। साथ ही, 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिन पर सख्त कार्रवाई की गई।

बंधक बनाने की घटना के बाद सख्त हुआ बिजली विभाग

कुछ दिन पहले बिजली विभाग की टीम जब बकाया बिल वसूली के लिए ओरिया गांव पहुंची थी, तो वहां के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए टीम को बंधक बना लिया था। इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया। इसी के तहत सोमवार को फिर से एक विशेष अभियान चलाया गया।

40 से अधिक कनेक्शन काटे

बिजली विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर बिजली बिलों की जांच की, जिसमें पाया गया कि 40 से अधिक उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल नहीं चुकाया है। इसके चलते उनका बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया गया। इसके अलावा, 10 जगहों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ताओं को पकड़ा गया।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ग्रामीणों में मचा हड़कंप, बिजली विभाग ने दी चेतावनी

बिजली विभाग की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं, वे तुरंत अपना बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब किसी भी उपभोक्ता को समय पर बिल जमा न करने पर बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई फिर से बकाया बिल चुकाने में लापरवाही करता है या बिजली चोरी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post