MP News: ‘ध्यान भटकाने के लिए मंदिर-मजार के मुद्दे उठाए जा रहे’ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां वे इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को उछाल रही है।

जीतू पटवारी ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार वक्फ बोर्ड, मंदिर-मजार जैसे मुद्दों को हवा देकर जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चार-पांच सौ साल पुराने मामलों में उलझाकर देशभक्त युवाओं को असली मुद्दों से दूर रखना चाहती है।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद अशोक सिंह और विधायक सतीश सिकरवार भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने इंटक सम्मेलन में हिस्सा लिया और श्रमिक वर्ग के हक में अपनी बात रखी।

मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को लाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

जीतू पटवारी ने प्रदेश के बहुचर्चित परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अरबों की संपत्ति उजागर होने के बावजूद तीन-तीन जांच एजेंसियां मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छोटी मछली को फंसाकर सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है, जबकि असली दोषी अब भी बाहर हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि कलेक्टर-एसपी और यहां तक कि थाना प्रभारी भी बिना सरकार से सौदेबाजी के पोस्टिंग नहीं पा रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाया।

जीतू पटवारी ने विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए जवाब का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में हर 20 मिनट में एक महिला के साथ बलात्कार हो रहा है। उन्होंने पत्रकार उत्पीड़न का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में एक पत्रकार के साथ पुलिस ने जो किया, वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले जैसा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी और सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post