जबलपुर में बदमाशों का आतंक: घर पर पथराव से बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने थाने में शव रखकर किया हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में बदमाशों ने आईजी बंगले के पास स्थित एक घर में पथराव और तोड़फोड़ की। इस घटना से घबराकर 65 वर्षीय बुजुर्ग विष्णु कनौजिया को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों को घर पर हमला करते देखा जा सकता है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना 2021 की पुरानी रंजिश से जुड़ी है, जब विष्णु कनौजिया पर चाकू से हमला किया गया था।

परिजनों ने थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। करीब दो घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने को राजी हुए।

बुजुर्ग की कोई संतान नहीं थी

विष्णु कनौजिया किसी निजी कंपनी में काम करते थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और भतीजे सहित अन्य सदस्य हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post