Jabalpur News: संस्कारधानी में बंद हो भिक्षा वृत्ति

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रिंस सलूजा के नेतृत्व में सुविधा हॉस्पिटल के सामने छोटी लाइन फाटक पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभनाटी शर्मा की उपस्थिति रही। प्रिंस सलूजा ने मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल पर जनता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जनता को भिखारी कहकर अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें वोट देकर मंत्री बनाया, उसी का अपमान करना उचित नहीं। 2019 में उन्होंने सरकार से मांग की थी कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश को ऐसा राज्य बनाया जाए, जहां कोई भी भिखारी न हो। 

इसके लिए आश्रय गृह बनाए जाएं और भिखारियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि इस योजना की शुरुआत इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर से की जाए। वर्तमान सरकार ने 1 जनवरी 2025 से इंदौर और 3 फरवरी 2025 से भोपाल में भिखारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जबलपुर में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार जिला कलेक्टर को इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

उन्होंने ने मांग की है कि जबलपुर में भी जल्द से जल्द भिखारियों पर प्रतिबंध लगाया जाए और उनके लिए आश्रय गृह सुनिश्चित किए जाएं। अन्यथा कांग्रेस के सभी विंग्स सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुर्जर, गुड्डु नबी, प्रवेंद्र चौहान, रितेश गुप्ता, शिशांत सिंह ठाकुर, अंश गुजराल, प्रभा सिंह, विष्णु विनोदिया, उमेश पटेल, राकेश चक्रवर्ती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post