दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में एक अहम मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम करमेता स्थित खसरा नंबर 89/1 के उत्तर दिशा में बनी 25 फुट चौड़ी सार्वजनिक कांक्रीट रोड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रकाश अग्रवाल, ओ.व्ही.आर. ग्रुप के अन्य भागीदारों के साथ, प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से स्वीकृत लेआउट में भी दर्शित है और मौके पर बनी हुई है। यह रास्ता कटंगी रोड से होते हुए विदित रॉयल पार्क होकर उनके स्वामित्व की संपत्ति तक जाता है।
आवेदक का आरोप है कि विदित रॉयल पार्क के कुछ स्थानीय लोग कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर इस मार्ग को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे न केवल उनकी संपत्ति तक पहुंच बाधित हो रही है बल्कि आसपास के 150-200 परिवारों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि इस सड़क को बंद करने के लिए ईंटों की दीवार खड़ी की जा रही है, जिससे लोकबाधा उत्पन्न हो रही है। आवेदक ने इस अवरोध को हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।