दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक पर एक वृद्धा के गले से सोने का नेकलेस लूटकर भागे दो बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई से लूट का मामला सुलझ गया और महिला को उनका नेकलेस वापस मिल गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भेड़ाघाट के पिंडरई गांव की रहने वाली 60 वर्षीय सुशीला बाई लोधी शहर से बाहर जाने के लिए बस पकड़ने आईएसबीटी जा रही थीं। जब वह दीनदयाल चौक के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी ओर बढ़ते हुए अचानक गले से सोने का नेकलेस झपट लिया और तेज रफ्तार से भाग निकले। वृद्धा के चिल्लाने के बावजूद, लुटेरे मौके से फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से पकड़े गए लुटेरे
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल लूट का प्रकरण दर्ज कर क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उनके पास से लूटा गया नेकलेस भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने लुटेरों को भेजा जेल
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।