दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक, भिटौनी वार्ड क्रमांक एक निवासी 26 वर्षीय सौरभ झारिया पेशे से ड्राइवर था। बीती रात वह घर में अकेला था, इसी दौरान उसने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
जब परिजन घर पहुंचे तो सौरभ को फांसी के फंदे से लटका देखा। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।