दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्र से पहले भेड़ाघाट चौराहा स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने देर रात मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी चुरा ली। चोरी की खबर मिलते ही मंदिर समिति और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और भेड़ाघाट थाना पहुंचकर चोर को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
चोरी की वारदात ऐसे हुई
मंदिर समिति के अनुसार, रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित इस प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर में रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर ने गेट का ताला तोड़ा और दानपेटी को उठाकर ले गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो ताला टूटा मिला और दानपेटी गायब थी। सूचना मिलते ही मंदिर समिति को बुलाया गया, जिनका कहना है कि बीते नवरात्र से दानपेटी नहीं खोली गई थी, जिसमें करीब 15-20 हजार रुपये थे।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध चोर
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर स्पष्ट रूप से कैद हो गया। फुटेज के मुताबिक चोर की उम्र लगभग 45 साल लग रही है। उसने नीले रंग की पैंट पहनी हुई थी और ऊपर का हिस्सा बिना कपड़ों का था। दानपेटी उसके हाथ में नजर आ रही है।
इलाके में बढ़ रहीं चोरी की वारदातें
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी के कारण चोरियां बढ़ रही हैं। बीते तीन महीनों में कई दुकानों, घरों और वाहनों की चोरी हो चुकी है।
यह दुर्गा मंदिर हाईवे पर स्थित है, जहां सुबह से रात तक ट्रक, बस और अन्य वाहन चालक माथा टेकने आते हैं। मंदिर के पास ही रिंग रोड का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोर की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।