दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक व्हीकल फैक्ट्री कर्मचारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया और सोने के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित संजय राउत (40), निवासी साईं बाबा मंदिर के पास, बजरंगनगर, रांझी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह व्हीकल फैक्ट्री में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे।
उनके दोस्त पंकज चौधरी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वे जबलपुर लौटे और घर पहुंचकर देखा कि सामने का दरवाजा खुला था और अंदर के कमरे की छत टूटी हुई थी। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने का एक मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, 3,500 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और पासबुक गायब थे।
अज्ञात चोरों ने घर की छत तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रांझी पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।