Jabalpur News: संजीवनी नगर क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर क्षेत्र के गोकुलधाम परिसर, गुजराती कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर पार कर दिए। श्रीमती रचना पटेल (40) ने पुलिस को बताया कि वह मनियारी की दुकान में काम करती हैं और उनके पति का निधन सात साल पहले हो चुका है। उनकी मां सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं, जिस वजह से वह अपनी बेटी के साथ रात में अपने भाई के घर सोने चली गई थीं। आज सुबह करीब 6:30 बजे जब वह वापस लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने अपने भाई संतोष को बुलाया और जब आलमारी की जांच की तो सोने की झुमकी, 5 लौंग, 3 मंगलसूत्र, चांदी की चूड़ियां, करधन, बिछिया और अन्य जेवर गायब मिले। पुलिस ने धारा 305 (ए) और 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post