दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली क्षेत्र के ग्राम सरौदा में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित विजय सिंह (48), जो रांझी स्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान में काम करता है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 24 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और घर पर ताला लगा हुआ था। जब 28 मार्च को वह वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, जिनमें सोने की चेन, एक जोड़ी बाला, 6 नथ, चांदी की एक जोड़ी पायल, 20 नग चूड़ियां और 12 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। विजय सिंह को उसकी पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मझौली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।