दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 पाव देशी शराब और एक एक्सिस वाहन जप्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नीले रंग की एक्सिस (एमपी 20 जेड टी 1941) में शराब लेकर रामनगर से मेमोरी तिराहा की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर शांतिनगर सामुदायिक भवन के सामने दबिश दी गई, जहां बताए गए हुलिए का युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम किशन कोल (25), निवासी रिछाई सरकारी स्कूल के पास, रांझी बताया। तलाशी लेने पर उसकी एक्सिस में नीले बैग में 75 पाव देशी शराब मिली, जिसे जप्त कर लिया गया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बापूनगर सामुदायिक भवन के पास दबिश देकर राजू सोनकर (42), निवासी बापूनगर, रांझी को 65 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, तीसरी कार्रवाई में धोबीघाट खंडहर क्वार्टर के पास इंद्रानगर में दबिश देकर नितिन यादव (23), निवासी रविदास मंदिर के पास, इंद्रानगर को 60 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।