दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शताब्दीपुरम डी.डी नगर स्थित सिंधिया स्टेच्यू के पास से पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है, जिसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
दिल्ली से ले रहे थे सट्टे की लाइन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिंड जिले के कौशल शर्मा (20), अरुण शर्मा (24) और कृष्णा थापक (20) के रूप में हुई है। ये तीनों खेरिया थापक, मेहगांव के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली से सट्टे की लाइन लेकर मैच पर दांव लगवा रहे थे।
मोबाइल में मिला लाखों का हिसाब
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1600 रुपए नकद और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मोबाइल में लाखों रुपए के सट्टे के लेन-देन का विवरण मिला है। पुलिस अब सट्टे की लाइन उपलब्ध करवाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है और मोबाइल डेटा खंगालकर अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है।