Jabalpur News: पिस्टल लेकर घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर और गढ़ा इलाके से तीन बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोरखपुर के आजाद चौक और एफसीआई गोदाम के पास दो बदमाश हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आजाद चौक से सोनू कोरी और एफसीआई गोदाम के पास से शेखर उर्फ शेखू चक्रवर्ती को पिस्टल और कारतूस के साथ दबोच लिया। इसके अलावा, गढ़ा क्षेत्र की सैनिक सोसायटी में दहशत फैला रहे सिद्धांत चक्रवर्ती को भी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है कि वे हथियार कहां से लाए और किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post