Jabalpur News: फायर आर्म्स के साथ तीन युवक गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई सिहोरा और गढ़ा थाना पुलिस द्वारा की गई।

थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की बुलेरो वाहन (एमपी 20 जेड एल 9663) में एक युवक अवैध हथियार लेकर कुर्रे रोड की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और चालक साहिल जायसवाल (24 वर्ष, निवासी कंकाली मोहल्ला, सिहोरा) की तलाशी ली, तो गाड़ी के केबिन से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25, 27, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और उस पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसी तरह, गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि देवताल तालाब के पास दो युवक अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा, जिन्होंने अपने नाम शुभम चौधरी (23 वर्ष) और रोहित अहिरवार (19 वर्ष), दोनों निवासी रामनगर गढ़ा बताए। तलाशी के दौरान शुभम चौधरी के पास से एक देशी पिस्टल, जबकि रोहित अहिरवार के पास से एक कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post