Jabalpur News: अंधमूक बायपास पर दर्दनाक हादसा, दूध बांटने जा रहे वृद्ध की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अंधमूक बायपास के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की जान चली गई। दूध बांटने जा रहे 72 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार कंटेनर (ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, लेकिन पुलिस ने उसे भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया।

टक्कर के बाद साइकिल फंसी, मौके पर ही मौत

धनवंतरी नगर चौकी पुलिस के अनुसार, मृतक सुदर्शन सिंह लोधी, निवासी पिंडरई गांव, रोजाना की तरह सुबह 7:30 बजे साइकिल से दूध बांटने निकले थे। जब वे अंधमूक चौराहे की क्रासिंग पर पहुंचे, तो ट्रक (क्रमांक HR 55 AL 8623) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी साइकिल ट्रक के पिछले टायर में फंस गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने संभाली स्थिति

हादसे के तुरंत बाद गांव वालों और मृतक के परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाइश दी, तब जाकर जाम खुला और यातायात बहाल हुआ।

अंधमूक बायपास बना ब्लैक स्पॉट

अंधमूक बायपास पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे यह इलाका दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) बन चुका है। यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिससे स्थानीय लोग डर और परेशानी में जीने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post