दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मैहर रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर लापरवाही सामने आई, जब चित्रकूट एक्सप्रेस बिना सिग्नल के आगे बढ़ गई। इस घटना के कारण रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे की है।
कैसे हुई गलती?
लखनऊ-जबलपुर (15205) चित्रकूट एक्सप्रेस मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी थी। इसी दौरान बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस को मेन लाइन से निकालने के लिए हरा सिग्नल दिया गया। लेकिन चित्रकूट एक्सप्रेस के चालक ने गलती से इसे अपनी ट्रेन का सिग्नल समझ लिया और ट्रेन आगे बढ़ा दी।
कंट्रोल रूम की सतर्कता से टली दुर्घटना
ट्रेन के आगे बढ़ते ही जबलपुर स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को लापरवाही की जानकारी मिल गई। तुरंत सतर्कता संदेश जारी किया गया, लेकिन तब तक ट्रेन डेड एंड तक पहुंच चुकी थी। ट्रेन के इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया, लेकिन चालक ने समय रहते ट्रेन को रिवर्स कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे ने की कड़ी कार्रवाई
रेलवे ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें—
1. ट्रेन चालक: बालाजी गुप्ता
2. सहायक चालक: सूर्यकांत द्विवेदी
3. ट्रेन प्रबंधक: कृष्ण कुमार गौतम
4. सहायक स्टेशन प्रबंधक: नवीन सिंह
5. लोको इंस्पेक्टर: अशोक कुमार
6. लोको इंस्पेक्टर: बीके मिश्रा
जांच जारी, होगी कड़ी कार्रवाई
रेलवे ने इस गंभीर लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। मुख्य लोको निरीक्षक यूके पटेल इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषी पाए जाने पर और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है।