दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग द्वारा रविवार रात को जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण विभाग बनाया गया है। वहीं, ए. साईं मनोहर को इंटेलीजेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।