Jabalpur News: ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मझगवां रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी और उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अपनी बाइक से मझगवां रोड पर जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही खितौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद चालक भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान की जा रही है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और ट्रकों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post