Jabalpur News: 8 किलो 215 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 किलो 215 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि पुलिस को झामनदास चौक में दो व्यक्तियों के अवैध मादक पदार्थ बेचने के इरादे से खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत तत्काल टीम गठित कर झामनदास चौक स्थित गली में दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दिलीप चौधरी (30 वर्ष), निवासी बापूनगर भवानी चौक, हनुमानताल और रंजीत चौधरी (32 वर्ष), निवासी झामनदास चौक, घमापुर बताए।

तलाशी लेने पर दिलीप चौधरी के पास 5 पैकेट गांजा और रंजीत चौधरी के पास 3 पैकेट गांजा मिला। कुल 8 किलो 215 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई, पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गांजा की सप्लाई चेन और स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post