Jabalpur News: गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 9.923 किलोग्राम गांजा जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना खितौला पुलिस ने सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर 9 किलो 923 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 98 हजार रुपये है, जब्त किया। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। मौके पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिनमें से दो के पास ट्रॉली बैग था। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, जिसमें एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दो को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम विनीत पटेल (45) निवासी सिंगलदीप, थाना पनागर और आयुष मरावी (21) निवासी वार्ड नंबर 43, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ बताए। 

फरार आरोपी का नाम रिजवान खान (27) निवासी अंबेडकर वार्ड, बालाघाट बताया गया। तलाशी के दौरान विनीत पटेल के ट्रॉली बैग से पारदर्शी पन्नी में रखा गांजा और एक वीवो मोबाइल बरामद हुआ, जबकि आयुष मरावी के बैग से भी गांजा और एक इनफिनिक्स मोबाइल मिला। दोनों के कब्जे से कुल 9 किलो 923 ग्राम गांजा जब्त कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post