दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1,350 पाव देशी शराब बरामद की है।
थाना प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि अभाना दौरा पुलिया के पास एक सफेद रंग की बुलेरो (MP 20 CL 2609) संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। गाड़ी के कांच बंद थे, लेकिन पीछे का गेट खुला हुआ था, जिसमें खाकी रंग के कार्टन रखे थे। नजदीक जाकर देखने पर इनमें देशी शराब भरी हुई दिखाई दी।
पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहन चालक से नाम-पता पूछा, तो उसने अपना नाम शंकर पटैल (32 वर्ष), निवासी ग्राम मझगवां सरौली, थाना मझगवा बताया। वहीं, सह-आरोपी मिथलेश सिंह (42 वर्ष), निवासी ग्राम सरकी, थाना किराकर, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश), जो वर्तमान में सिहोरा रोड, मझौली में किराए के मकान में रह रहा था, भी वाहन में मौजूद था।
जब पुलिस ने बुलेरो की तलाशी ली, तो 27 पेटियों में कुल 1,350 पाव देशी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई। आरोपी मिथलेश सिंह ने बरामद शराब को अपना बताया।
पुलिस ने शराब और वाहन जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।