दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र के गौरपानी गांव में कीटनाशक का सेवन करने से दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। दोनों को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
घटना के अनुसार, 10 वर्षीय सौरभ कुमरे और करिश्मा कुमरे ने गलती से खेत में टमाटर के छिड़काव के लिए लाए गए कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ पेट में जाते ही दोनों को उल्टियां होने लगीं। परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने बताया कि कीटनाशक जहरीला होने के कारण बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिर है। परिजनों ने बताया कि यह घटना अनजाने में हुई।