दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों पर हमला किया गया। पहली घटना में, हाथीताल महावीर कॉलोनी निवासी विष्णु साउद (23 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन व्यौहारबाग विशाल गेस्ट हाउस मोड़ पर शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे तक मोमोस का ठेला लगाता है। बीती शाम करीब 7:15 बजे, जब वह अपने चाचा सुंदर साउद के साथ ठेले पर था, तभी रंजीत जाट अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। विष्णु के इनकार करने पर तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान रंजीत जाट ने चाकू से हमला कर विष्णु के बाएं हाथ के पंजे में चोट पहुंचाई, फिर दुकान के सामने का कांच तोड़ दिया और मोमोस फेंककर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 296, 119(1), 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में, गुरंदी बाजार बेलबाग निवासी अतुल बेन (26 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुरंदी बाजार में हरीश गारमेंट में काम करता है। बीती रात करीब 8:15 बजे, जब वह गलगला चौक से घर लौट रहा था, तब प्रताप किराना स्टोर्स के पास मोहित जाट ने उसे रोका और शराब के लिए 500 रुपये मांगे। जब अतुल ने पैसे देने से इनकार किया, तो मोहित जाट ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे अतुल के माथे, सीने और नाक पर चोटें आईं। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।