दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना बरेला पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 किलो 176 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मंडला रोड, नरसिंह मंदिर पुलिया के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। शाम करीब 6:20 बजे, दो युवक वहां खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इनमें से एक युवक के हाथ में दो काले रंग के बैग और दूसरे के हाथ में दो नीले रंग के बैग थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सागर उर्फ गोपाल धारकर (22 वर्ष), निवासी बम्बादेवी मंदिर के पास, घमापुर, और रवि महोबिया (26 वर्ष), निवासी पानी की टंकी के पास, कलारी के बाजू से, घमापुर चौक थाना बेलबाग बताए। बैगों की तलाशी लेने पर 8 बंडल सैलो टेप से लिपटे हुए पैकेट मिले, जिन्हें खोलने पर अवैध गांजा बरामद हुआ। तौल करने पर कुल 17 किलो 176 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.45 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया और आगे कहां सप्लाई किया जाना था।