दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत माढ़ोताल पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि बीती रात ग्रीन सिटी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान माढ़ोताल पुल के पास दो व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में बैठे मिले। उनके पास एक ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सिमरदीप सिंह (22) निवासी कटंगा, गोरखपुर और सोनू ठाकुर (37) निवासी शास्त्री नगर, तिलवारा के रूप में हुई।
जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से दो पॉलीथिन और एक खाकी टेप से लिपटा पैकेट मिला, जिसमें कुल 5 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने यह गांजा शुभम सोनकर (निवासी दंगल मैदान, बेलबाग) से खरीदा था और इसे करन बिहारी (निवासी मानसरोवर कॉलोनी, माधवनगर) को बेचने जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 27, 28 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, शुभम सोनकर और करन बिहारी की तलाश जारी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए मामले की गहराई से जांच कर रही है।