दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर : गोपाल बाग स्थित तालाब में दो छात्रों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। घाट के किनारे एक जोड़ी चप्पल, एक जोड़ी जूते और दो जोड़ी कपड़े रखे मिले हैं, जिससे यह संदेह हो रहा है कि दोनों बच्चे तालाब में डूब गए हो सकते हैं।
कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, तामुरही स्कूल के कुछ छात्र होली खेलने के बाद तालाब में नहाते देखे गए थे। हालांकि, इस मामले में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य जारी है।
इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है और सभी की नजरें प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों पर हैं।
Tags
jabalpur