दैनिक सांध्य बन्धु भागलपुर। बिहार के भागलपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना दो भाइयों के आपसी झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में हुई।
नल के पानी को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि यह विवाद नल के पानी को लेकर शुरू हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान जयजीत ने फायरिंग कर दी, जिसमें विश्वजीत को गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
घटना में विश्वजीत की मां भी घायल
फायरिंग के दौरान विश्वजीत की मां हिना देवी को भी गोली लगी। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस झगड़े में जयजीत भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हाईप्रोफाइल मामला, जांच में जुटी पुलिस
चूंकि मामला एक केंद्रीय मंत्री के परिवार से जुड़ा है, इसलिए इसे हाई-प्रोफाइल केस माना जा रहा है। घटनास्थल पर नवगछिया एसपी समेत पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और मामले की गहन जांच कर रही है।
परिजन इस मामले पर मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं और खबर को कवरेज न देने की अपील कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस गोलीकांड के पीछे की असली वजह सामने आ सके।