दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर ठगों ने जबलपुर के एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर ठगी का शिकार बना लिया। अनजान फोटो पर क्लिक करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से ₹2 लाख 1 हजार रुपए निकाल लिए गए।इसी फोटो पर क्लिक करते ही खाते से उड़ गए ₹2 लाख
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
प्रदीप जैन नामक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर एक फोटो भेजी गई।
फोटो खोलते ही उनके फोन में एक ऐप ऑटोमैटिक डाउनलोड हो गया।
इस ऐप ने मोबाइल को हैक कर लिया और बैंक डिटेल्स ठगों तक पहुंचा दी।
कुछ ही मिनटों में खाते से पैसे निकाल लिए गए।
कैसे हुई पैसे की निकासी?
बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला कि पैसे केनरा बैंक, हैदराबाद से निकाले गए। ठगों ने पहले खाते में ₹1 जमा किया और फिर दो बार में ₹2.01 लाख निकाल लिए।
बैंक और साइबर सेल की लापरवाहीयह एप पीड़ित के फोन में ऑटोमैटिक डाउनलोड हुआ था।
पीड़ित जब बैंक पहुंचे तो उन्हें पहले साइबर हेल्पलाइन पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया। साइबर हेल्पलाइन ने भी तुरंत कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़ित को अगले दिन लिखित शिकायत देनी पड़ी।
अब लिंक नहीं, फोटो के जरिए हो रही ठगीपीड़ित प्रदीप जैन
साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक, अब ठग "स्टेगनोग्राफी" तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें फोटो के भीतर एक अदृश्य लिंक छिपी होती है, जो क्लिक करने पर फोन को हैक कर लेती है
ऐसे बचें साइबर ठगी से:
✔ अनजान नंबर से आई फोटो को न खोलें।
✔ फोन में किसी भी अनचाही ऐप की नियमित जांच करें।
✔ बैंकिंग से जुड़े किसी भी संदिग्ध मैसेज पर तुरंत कार्रवाई करें।
✔ किसी को भी अपनी बैंकिंग जानकारी और ओटीपी साझा न करें।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! साइबर ठगों के जाल में न फंसें।