दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के अंधमुख बायपास के पास चार अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दो हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया। घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अक्सर इन मामलों को सड़क दुर्घटना बताकर टाल देती है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढाबे पर जाते समय हुआ हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी अजय पाल पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वह गुवाहाटी से मुंबई के लिए निकला था, लेकिन ट्रक में एवरेज की समस्या आने के कारण कंपनी के कहने पर जबलपुर में सर्विसिंग के लिए रुका। रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच जब वह खाना खाने के लिए ढाबे जा रहा था, तभी चार नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया।
बदमाशों ने चाकू से हमला कर अजय को घायल कर दिया और उसके पास रखे दो हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को देखा और 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल भेजा। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।