दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 300 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) 50 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
एक साक्षात्कार में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यूपी की जनता विकास, सुरक्षा और सुशासन चाहती है। जो भी दिन चुनाव होंगे, बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार के कामों से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है और जनता अखिलेश यादव की राजनीति को नकार देगी।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि "यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और खुद बीजेपी में ही फूट पड़ चुकी है।" उन्होंने दावा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी और जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दिए गए "संगठन सरकार से बड़ा है" वाले बयान पर सफाई देते हुए मौर्य ने कहा कि "संगठन और सरकार दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। अगर संगठन नहीं होता तो चुनाव नहीं लड़े जाते और सरकार नहीं बनती।"
क्या कहता है राजनीतिक समीकरण?
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, 2027 का चुनाव बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, केशव प्रसाद मौर्य के दावे के अनुसार, बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा और सपा 50 सीटों तक भी नहीं पहुंचेगी। वहीं, अखिलेश यादव का मानना है कि जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी।
अब देखना यह होगा कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जनता किसे अपना समर्थन देती है – बीजेपी को एक और कार्यकाल या सपा को सत्ता में वापसी का मौका?