दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत में डिजिटल भुगतान की रीढ़ माने जाने वाले यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़े पैमाने पर व्यवधान देखा जा रहा है। हजारों उपयोगकर्ता सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि उनके यूपीआई लेन-देन या तो फेल हो रहे हैं या फिर बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं।
यूपीआई ट्रांजेक्शन में आ रही दिक्कतें
देशभर में कई बैंकों के ग्राहक फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे एप्स पर यूपीआई से भुगतान करने में असमर्थ हैं। व्यापारियों और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपीआई डाउन होने की जानकारी साझा की है।
क्या करें अगर यूपीआई पेमेंट फेल हो रहा है?
यदि आपका यूपीआई भुगतान फेल हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ समय बाद दोबारा कोशिश कर सकते हैं। साथ ही, इस मामले से जुड़े अपडेट के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर नजर बनाए रखें। जब तक समस्या हल नहीं होती, तब तक नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नकद भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।
एनपीसीआई की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
यूपीआई सेवा में यह व्यवधान शाम 7 बजे के बाद देखने को मिला है। फिलहाल, NPCI की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्राहक और व्यापारी अब इस समस्या के समाधान का इंतजार कर रहे हैं।
देश में डिजिटल भुगतान की निर्भरता को देखते हुए, यूपीआई सेवा का जल्द से जल्द बहाल होना जरूरी है।