दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने अपने साथियों पर दर्ज की गई FIR के विरोध में तीन घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान उनकी थाना प्रभारी (टीआई) से झड़प हो गई, जिससे टीआई को दौड़कर अपनी जान बचानी पड़ी। वकीलों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
क्या है मामला?
घटना होली के दिन की है, जब कुलकर्णी का भट्टा निवासी राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कुछ बच्चे रंग खेल रहे थे, जिन्होंने उन पर रंग उड़ा दिया। राजू ने बच्चों को रोका, तो वहां मौजूद अरविंद जैन से उनकी बहस हो गई। इसके बाद अरविंद के दोनों बेटे अपूर्व और अर्पित भी वहां पहुंचे और राजू के साथ मारपीट करने लगे।
घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कुछ वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी, जिससे नाराज वकीलों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग
वकीलों की मांग थी कि मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी मामला दर्ज किया जाए। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मामले की जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।