दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। नगर निगम परिषद की बैठक में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच जोरदार झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई, कुर्ता फाड़ने और एक-दूसरे पर पानी फेंकने तक की नौबत आ गई। कांग्रेस पार्षद मनीष नामदेव ने गंगाजल बताकर पार्षदों पर पानी छिड़क दिया, जिससे बीजेपी पार्षद भड़क गए और उन्होंने इसे बाथरूम का गंदा पानी बताया। विवाद इतना बढ़ा कि नगर निगम अध्यक्ष को बीच-बचाव करना पड़ा और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
महापुरुषों की मूर्तियों के प्रस्ताव पर शुरू हुआ विवाद
नगर निगम की बैठक में शहर में महापुरुषों की मूर्तियां लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। प्रस्तावित मूर्तियों की सूची में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद, महात्मा गांधी और यमुना प्रसाद शास्त्री सहित 15 महापुरुषों के नाम शामिल थे। जब बजट पर चर्चा शुरू हुई तो बीजेपी पार्षद समीर शुक्ला ने विरोध जताते हुए कहा कि इस बजट की "अर्थी" निकाली जानी चाहिए। इसके बाद बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस से माफी की मांग की, लेकिन महापौर अजय मिश्रा ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया।
हंगामे के बीच पानी फेंकने से बिगड़े हालात
बीजेपी पार्षदों के विरोध के बीच कांग्रेस पार्षद मनीष नामदेव पानी की बोतल लेकर आए और गंगाजल बताकर पार्षदों और नगर निगम अध्यक्ष पर छिड़कने लगे। इसे लेकर बीजेपी पार्षदों में आक्रोश फैल गया। पार्षद समीर शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनका गला दबाने की कोशिश की गई और उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
बीजेपी पार्षद अंबुज रजक ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ पार्षद दीनानाथ वर्मा के ऊपर बाथरूम से लाया गया गंदा पानी डाल दिया गया, जिसे गंगाजल बताया जा रहा था।
महापौर और निगम अध्यक्ष को करना पड़ा हस्तक्षेप
हंगामे के बीच नगर निगम अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही रोकने की घोषणा की, लेकिन जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा शुरू हो गया। महापौर और निगम अध्यक्ष को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।
बीजेपी का आरोप:
बीजेपी ने कांग्रेस पर महापुरुषों का सम्मान न करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ नहीं है। उनका कहना था कि बैठक में जानबूझकर हंगामा किया गया और बीजेपी पार्षदों पर हमला किया गया।
कांग्रेस का पलटवार:
कांग्रेस पार्षद मनीष नामदेव ने कहा कि बीजेपी को ओबीसी समाज से आने वाले व्यक्ति द्वारा गंगाजल छिड़कना बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने इसे सुनियोजित हंगामा बताया और कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेंगे।
बैठक स्थगित, मामला गरमाया
नगर निगम की इस बैठक में जो कुछ हुआ, उसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राजनीति और गरमा गई है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।