Indore News: पूर्व विधायक अश्विन जोशी के विवादित बयान पर बवाल, जोशी के पुतले को एडमिट कराने अस्पताल पहुंचे भाजपाई

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अश्विन जोशी के विवादित बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को "पागल" और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को "गधा" बताया था। इस बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशी का पुतला बनाकर मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

भाजपा नेताओं का पलटवार

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने जोशी के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाते हुए कहा, "वे पहले अपने बेटे की उम्र के नेता आकाश विजयवर्गीय से चुनाव हार गए। कांग्रेस में टिकट तक नहीं ला पाए, इसलिए उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है।"

भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भी बयान दिया कि जोशी को इलाज की जरूरत है और उनके परिवार को इस बारे में अवगत कराना चाहिए।

कांग्रेस का पलटवार

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "पहले भाजपा डराती है और फिर कहती है कि आओ होली खेलो। अगर वे मुस्लिम समुदाय के साथ होली खेलना चाहते हैं, तो उनके मोहल्लों में जाकर खेलें।"

'मुस्लिम हमारे साथ खेलें होली' : विजयवर्गीय

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "मुस्लिम भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार आती है, जबकि होली साल में एक बार आती है। होली मनाना इस्लाम के विरुद्ध नहीं है।"

राजनीतिक घमासान जारी

अश्विन जोशी के बयान और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया के बाद इंदौर की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच तू-तू, मैं-मैं जारी है, और इस विवाद के और बढ़ने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post