Morena News: युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और कलेक्टर बंगले के सामने प्रदर्शन कर एमएस रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज करे।

शुक्रवार देर शाम आमपुरा इलाके में अभिनंदन वाटिका के पास युवक सोनू खरे का शव संदिग्ध स्थिति में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए, इसलिए पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार सुबह से ही परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पीएम रिपोर्ट के बाद वे शव लेकर कलेक्टर अंकित अस्थाना के बंगले के बाहर पहुंचे और वहां घेराव कर जाम लगा दिया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सैमिल भी प्रदर्शन में शामिल हुए। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया और मनोज सैमिल को गिरफ्तार कर लिया।

एडीएम मुरैना सीबी प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने युवक की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिलने के कारण सीधे हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। साथ ही, कलेक्टर बंगले का घेराव करना कानूनन अपराध है, जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती थी। इसलिए प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post