News Update: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73) को शनिवार देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। उन्हें रविवार सुबह क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में एडमिट किया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

PM मोदी और स्वास्थ्य मंत्री AIIMS पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को AIIMS पहुंचे और उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "AIIMS गया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी AIIMS पहुंचे और धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

AIIMS के डॉक्टरों के अनुसार, उपराष्ट्रपति की स्थिति स्थिर है और उन्हें विशेष चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post