Jabalpur News: देशी पिस्टल और कारतूस सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 28-30 वर्षीय युवक, जिसने आसमानी रंग की फुल शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी, अमखेरा रोड, अमन नगर के आसपास हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अमन नगर, गली नंबर 2 से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। 

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राहुल उर्फ मुन्नू साहू (उम्र 30 वर्ष, निवासी समता कॉलोनी, गोहलपुर) बताया। तलाशी के दौरान उसकी कमर के पीछे एक देशी पिस्टल रखी मिली, जिसमें मैगजीन में दो कारतूस लोड थे। पुलिस ने पिस्टल और कारतूस जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि राहुल उर्फ मुत्रू साहू शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, तोड़फोड़, आर्मस एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आबकारी एक्ट के तहत 10 अपराध पहले से दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post