दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कुलियाना मोहल्ला में बम लेकर लोगों को डराने वाले शातिर बदमाश अनिल उर्फ भोला कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मदनमहल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल उर्फ भोला अपने घर के पास हाथ में सुअरमार बम लिए लोगों को धमका रहा है। सूचना पर मदनमहल पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को कुलियाना मोहल्ला मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी बम (सुअरमार बम) बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने घर में बम बनाने और छिपाकर रखने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सुअरमार बम जब्त कर धारा 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ भोला कोल (25 वर्ष) निवासी कुलियाना मोहल्ला का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही लंबा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ-सट्टा और आबकारी एक्ट के तहत 13 अपराध पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने बम कहां और किस उद्देश्य से बनाया था, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।