BJP सुप्रीम कोर्ट जाकर बंद कराएगी लाड़ली बहना योजना?

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर लाड़ली बहना योजना को बंद करवाएगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।

बिहार चुनाव के बाद बंद होंगी योजनाएं?

सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए फ्री बीज की एक नई नीति लेकर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ऐसी योजनाओं को बढ़ावा दे रही है, लेकिन बिहार चुनाव के बाद एक महीने के भीतर ये सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट जाएगी बीजेपी

कांग्रेस नेता ने सज्जन सिंह वर्मा दावा किया कि बीजेपी ही सुप्रीम कोर्ट जाकर लाड़ली बहना योजना और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को खत्म करवाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इन योजनाओं को गलत ठहराएगा और रोक लगा देगा। वर्मा के इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान और तेज हो सकता है।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस

इसके अलावा, सज्जन सिंह वर्मा ने किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 3,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की खरीद की घोषणा की है, लेकिन यह किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post