दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। हाल ही में दमोह नाका चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब सड़क के बीचों-बीच खुदे गड्ढे में गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना देर शाम की है, जब अमित त्रिवेदी नामक युवक अपनी बाइक से घर लौट रहा था। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के तहत सड़क पर खुदाई की गई थी, लेकिन वहां कोई चेतावनी संकेतक या सुरक्षा बैरिकेड नहीं लगाए गए थे। इसी कारण अमित उस गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी गई।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दमोह नाका चौक शहर का एक व्यस्ततम क्षेत्र है, जहां हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लेकिन यहां फ्लाईओवर निर्माण का काम कर रही ठेकेदार कंपनी और लोक निर्माण विभाग सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
खुदे हुए गड्डों को खुला छोड़ देना, उचित बैरिकेडिंग न करना और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी न लेना-इन लापरवाहियों से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी विवेक मिश्रा ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन किसी की मौत होने के बाद ही जागेगा? जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता, तब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है।
प्रशासन कब लेगा एक्शन ?
यह पहली बार नहीं है जब जबलपुर में निर्माण कार्य की अनदेखी के कारण हादसे हुए हैं। पहले भी कई स्थानों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार बेपरवाह बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है
1. निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।
2. सड़क पर किए गए गड्डों को तुरंत भरा जाए या उचित बैरिकेडिंग और संकेतक लगाए जाएं।
3. इस लापरवाही के लिए ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।