दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग में बीती रात रेखा खनोटिया (35 वर्ष), निवासी गलगला टोरिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम में मजदूरी करती है। रात करीब 11:30 बजे वह अपने पति ओमप्रकाश के साथ शादी समारोह से लौट रही थी, तभी भरतीपुर निवासी मोन्टी सोनकर गलगला स्थित प्रताप किराना स्टोर के पास खड़ा था और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
रेखा खनोटिया ने पैसे देने से इनकार किया तो मोन्टी सोनकर गाली-गलौज करने लगा। जब रेखा और उसके पति ओमप्रकाश ने विरोध किया, तो मोन्टी ने कांच की बोतल से रेखा के बाएं हाथ पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोन्टी सोनकर के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।