Jabalpur News: मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम क्षेत्र के बरम मोहल्ला में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला बिन्नी बाई यादव की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिन्नी बाई यादव सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर से खेत जाने के लिए निकली थीं। सुबह 9 बजे के आसपास जब वे पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं, तो पीछे से आ रही मोटरसाइकिल (नंबर एमपी 20 जेड जे 5908) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बिन्नी बाई के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी कुण्डम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post