Jabalpur News: महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में एक विधवा महिला की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय पुट्टन बाई कोल नाम की महिला पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही थी। पति की मृत्यु के बाद उसके बेटे और बहू मजदूरी के लिए दूसरे गांव में रहते हैं। रोज की तरह वह दिनभर काम करने के बाद शाम को घर लौटी थी। सुबह जब काम पर जाने के लिए साथ में काम करने वाली महिला उसे बुलाने आई, तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाने पर पुट्टन बाई की खून से लथपथ लाश देखकर महिला की चीख निकल गई। पड़ोसियों और मृतका के बेटे महेंद्र को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस को हत्या की जानकारी दी गई।

हत्या की सूचना मिलते ही सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। डॉग स्क्वायड स्टेडियम तक पहुंचा, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पड़ोसियों के अनुसार, महिला को रात करीब 10 बजे घर के बाहर देखा गया था, और सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के करीबी और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post