दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के ससुर और देवर पर है, जो वारदात के बाद फरार हो गए।
रविदास नगर निवासी 40 वर्षीय भारती जाटव का अपने ससुर अतर सिंह और देवर राहुल से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात करीब 10:30 बजे दोनों आरोपी भारती के घर पहुंचे, जहां कहासुनी के बाद उन्होंने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी CCTV कैमरे और DVR तोड़कर फरार हो गए।
भारती का पति संजय स्मैक तस्करी के मामले में इंदौर जेल में बंद है। पड़ोसियों के अनुसार, भारती की ससुराल पक्ष से पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीएसपी किरण अहिरवार ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।