पीड़िता पूनम कोरी ने बताया कि वह पहले से तलाकशुदा थी और चार साल पहले किराए के मकान में रहने आई थी। इसी दौरान रवि सैनी से उसका परिचय हुआ। उसने बार-बार विरोध के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और धमकियां दीं। बाद में रवि ने 6 फरवरी 2023 को हनुमानताल स्थित शिव शारदा मंदिर में उससे शादी कर ली और पत्नी के सभी अधिकार देने का लिखित आश्वासन दिया।
हालांकि, 30 नवंबर 2024 को रवि सैनी ने आजमगढ़, उत्तर प्रदेश की रहने वाली रंजना सैनी से दूसरी शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि इस पूरी योजना में रवि के भाई सनी सैनी, उसकी पत्नी और बहन नंदा सैनी ने पूरा सहयोग किया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि रवि सैनी ने उसके जेवर गिरवी रखकर दो लाख रुपये प्राप्त किए और उसके नाम पर फाइनेंस कंपनियों से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया। अब रवि और उसका परिवार उसे घर से निकालने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने लार्डगंज थाना और यादव कॉलोनी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए रवि सैनी, सनी सैनी और नंदा सैनी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement