Jabalpur News: मार्बल अनलोड करते समय मजदूर के पैर दबे, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
हनुमान ताल थाना क्षेत्र में बड़ी खेरमाई के सामने एक निर्माणाधीन मकान में मार्बल अनलोड करते समय बड़ा हादसा हो गया। मार्बल की भारी-भरकम शीटें गिरने से मजदूर के दोनों पैर दब गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जारपुरवा निवासी कुंजीलाल धुर्वे सुबह 9:00 बजे मिनी ट्रक ड्राइवर के साथ बलदेवबाग से बड़ी खेरमाई पहुंचा था। वहां निर्माण कार्य के लिए मार्बल उतारा जा रहा था। जब आधा मार्बल अनलोड हो चुका था, तभी अचानक एक तरफ की बड़ी-बड़ी मार्बल शीटें उसके ऊपर गिर गईं, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह दब गए।

हादसे के तुरंत बाद कुंजीलाल को जिला अस्पताल विक्टोरिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post