दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने पर इनकार करने पर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, घायल जागेश कुचबंधिया (27, निवासी चांदमारी तलैया, घमापुर) विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि बीती शाम 7:30 बजे वह गुलशन कटिंग दुकान, गोपाल होटल गया था, तभी अमित कुचबंधिया और सुमित कुचबंधिया ने उसे रोककर शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे।
जब जागेश ने रुपये देने से इनकार किया तो अमित ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, सुमित ने उसे लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। मारपीट के बाद दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने धारा 296, 119 (1), 351(2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।